बदलाव और चुनौतियां उन्हें स्वीकार ही नहीं, वे खुद भी इसकी सूत्रधार भी हैं। उनमें जज्बा है लोगों की मदद का। वे हर उस शख्स के जीवन में उम्मीद की उस किरण की तरह हैं, जो किसी अंधेरे जीवन में एक नया सवेरा लाती है। महिला दिवस की कड़ी में हम बातें करेंगे सामाजिक मोर्चे पर मुस्तैद महिलाओं की, जो दिनरात सक्रिय हैं सामाजिक भेदभाव को खत्म करके विमेन फ्रेंडली सोसाइटी बनाने के लिए
ये हैं वीमेन फ्रेंडली सोसाइटी बनाने की कोशिश में लगीं सोशल फाइटर्स