पति ने कहा सुबह मुंह मत दिखाना, पत्नी ने कर ली खुदकुशी

दिल्ली में रह रहे पति से मंगलवार की रात बाह के ट्यूबवेल कॉलोनी की रामसखी (28) की फोन पर बाहरवाली के विरोध पर तीखी बहस हुई। पति ने सुबह मुंह न दिखाने की चेतावनी दी। इस पर महिला घर के ही शौचालय में फंदे पर लटककर जान दे दी।


ट्यूबवेल कॉलोनी बाह के सुरेंद्र कुशवाह की शादी 9 साल पहले खेड़ा राठौर के रघुबर पुरा की रामसखी के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे विशाल (6) और एक साल की आस्था है। रामसखी की बहन इंद्रवती सुरेंद्र कुशवाह के छोटे भाई को ब्याही है।

दोनों एक ही घर में रहती है। सुुरेंद्र कुशवाह दिल्ली की कैंटीन में हलवाई का काम करता है। इंद्रवती, और उसके भाई राम सेवक, मां दाखश्री ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले दिल्ली में बाहर वाली को साथ रखने के विरोध पर रामसखी को सुरेंद्र कुशवाह ने तलाक की धमकी दी थी। जिसपर रामसखी मायके आ गई थी। आचरण में सुधार के आश्वासन पर महीने भर पहले रामसखी को रिश्तेदार ससुराल ले गए थे।