गोमतीनगर विस्तार में बीटेक छात्र प्रशांत सिंह की चाकू मारकर हत्या के मामले में आरोपी चिनहट निवासी विमल ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विमल ने दो दिन पूर्व सरेंडर की अर्जी डाली थी।
इस मामले में पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि मुख्य आरोपी अर्पण शुक्ला उर्फ टाइगर ने पुराने मामले में लखीमपुर की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था।
बीटेक छात्र हत्याकांड में एक और आरोपी ने किया सरेंडर, अपार्टमेंट में हुई वारदात का हुआ पूरा खुलासा