ताजनगरी में बढ़ गई थानों की संख्या

शासन ने कमला नगर के लिए नया थाना खोलने की मंजूरी दी है। यह बल्केश्वर चौकी में खोला जाएगा। यह चौकी वर्ष 1956 से श्रम विभाग की जमीन पर चल रही है। इसका किराया दिया जाता है। अब श्रम विभाग इस जमीन को गृह विभाग को स्थानांतरित करेगा। प्रदेश कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दी है। 


बल्केश्वर चौकी में 1590 वर्गमीटर भूमि है। पुलिस ने हाल ही में इसका नए सिरे से प्रस्ताव भेजा था। इससे पहले भी कई बार प्रस्ताव गया। शासन ने मंजूर भी किया, लेकिन दिक्कत यह आ रही थी कि जमीन नहीं मिल पा रही थी।

25 साल से उठ रही थी मांग
आगरा। कमला नगर में थाना खोले जाने की मांग 25 सालों से उठ रही थी। तत्कालीन विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने इसका प्रस्ताव भेजा था। मौजूदा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने इसकी पैरवी की। एसएसपी बबलू कुमार ने हाल ही में नया प्रस्ताव शासन को भेजा था। इसे मंजूरी मिल गई।