वृंदावन से रिवरफ्रंट तक रोमांच, टैंकों में बैठ फूले नहीं समाए लोग

दर्शकों को सेना के टैंकों में बैठने का मौका जो मिला था। उस पर लगी गन से निशाना साधते हुए फोटो खिंचाने का अवसर उन्हें कोई सपना पूरे होने जैसा लग रहा था। ब्रम्होस मिसाइल, एंटी सेटेलाइट मिसाइल, बोफोर्स व आकाश मिसाइल केसाथ इतनी करीब से रूबरू होने का मौका मिलते ही लोगों के चेहरे खिल उठे।