बहराइच मेडिकल कॉलेज में महिला दलालों का आतंक, जबरन ले गईं निजी नर्सिंग होम

गोड़हिया नंबर एक निवासी महिला गुरुवार को बच्चे का इलाज कराने मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां चिकित्सकों ने बच्चे का इलाज शुरू कर जांच कराने का निर्देश दिया। महिला बच्चे की जांच कराने जा रही थी तभी दो महिला दलाल उसे मिल गईं। दोनों ने महिला को बेहतर का इलाज का झांसा दिया और जबरन उसके बच्चे को एक नर्सिंगहोम में भर्ती करा दिया।


इसके बाद नर्सिंगहोम के कर्मचारियों ने इलाज के लिए सात हजार रुपये जमा कराए। महिला बाहर दवा लेने जा रही थी। तभी उसे वह दलाल मिल गई। इससे महिला ने नाराज होकर उसे पकड़ लिया और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने महिला हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कैसरगंज थाना अंतर्गत गोड़हिया नंबर एक गांव निवासी जीवनलाल (4) पुत्र रामधीरज काफी दिनों से बीमार है। इलाज से सुधार न होने पर सीएचसी के चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस पर रामधीरज पुत्र को लेकर बुधवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने मासूम को भर्ती कर इलाज शुरू किया।

चिकित्सकों ने बच्चे की खून और अन्य जांचें लिखीं। इस पर जीवनलाल को लेकर मां रीना देवी जाने लगी। अस्पताल परिसर में ही दो महिला दलाल मिल गईं। दोनों ने रीना को बेहतर इलाज कराने का झांसा दिया। साथ ही कहा कि सरकारी अस्पताल में अच्छा इलाज नहीं होगा।